Abhi Bharat

मैरवा में एक मकान से भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार

निलेश कुमार श्रीवास्तव

सीवान के मैरवा में एक मकान के अन्दर से शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुयी है. सोमवार की शाम हुयी पुलिस की इस छापेमारी में एक धंधेबाज भी गिरफ्तार किया गया.

बता दे कि मैरवा थाने के नवतन मोड़ पर सोमवार शाम छ: बजे के करीब मैरवा थाना प्रभारी पूनम कुमारी द्वारा छापामारी कर एक मकान से भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति नवतन मोड़ निवासी बैजनाथ प्रसाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार बैजनाथ प्रसाद नौतन मोड़ पर होटल चलाता है. वह नवतन मोड़ पर एक किराये का मकान ले कर ये धंधा बहुत दिनों से चला रहा था. पकड़े गए व्यक्ति की उम्र 70 साल के आस पास है.

शराब पर इतनी सख्ती होने के बावजूद धंधेबाज बाज नही आ रहे हैं. जप्त शराब में  30-35 बोतले व पाउच बरामद हुई है. यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है. नवतन मोड़ पर प्रति दिन पुलिस गस्त के बावजूद शराब माफियाओ द्वारा इस तरह से निडर होकर शराब का कारोबार करना किसी बहुत बड़े  नेटवर्क का होना साबित करता है. गिरफ्तार बैजनाथ प्रसाद को बरामद सराब के साथ पुलिस थाने ले गयी. छापेमारी के समय नवतन मोड़ पर काफी भीड़ इक्कठी हो गयी थी. कुछ शराब माकन के छत से बरामद हुई व कुछ शराब की खाली बोतले भी बरामद हुयी.

You might also like

Comments are closed.