Abhi Bharat

उर्जा यूथ अंडर-19 टैलेन्ट में मैरवा की बेटियों ने लहराया परचम,फुटबाल टूर्नामेंट में कास्य पदक जीता

राजन कुमार

भारत के कई शहरों मे आयोजित होनेवाले अंडर -17 फिफा विश्वकप के प्रचार-प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित उर्जा यूथ अंडर -19 टैलेन्ट हंट फूटबाल टूर्नामेन्ट मे मैरवा की महिला खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है.इस टीम के कोच संजय पाठक ने बताया कि हमारी दो-दो खिलाडी ममता कुमारी व निशा कुमारी के टुर्नामेन्ट के प्रथम दिन हीं घायल हो जाने के कारण हम बेहतर नही कर पाये .फिर भी, कप्तान अमृता कुमारी के बेहतर खेल के कारण पदक प्राप्त करने मे कामयाब रहे .पाठक ने बताया कि अमृता सीवान  की कप्तान के साथ-साथ इस पुरी प्रतियोगिता की विशिष्ट अतिथि भी थी.उन्होंने यह भी बताया कि सीवान टीम मे ममता कुमारी,निशा कुमारी, अनिशा कुमारी, कुमारी ज्योति, अमिशा कुमारी, काजल कुमारी, श्रुती कुमारी, पल्लवी कुमारी, चंपा कुमारी, मधु कुमारी, सिन्धू कुमारी व पायल कुमारी साहित 20 खिलाडी और टीम कोच अरविंद शंकर तथा प्रबंधक प्रियंका कुमारी शामिल हैं. यह प्रतियोगिता सीमांत सशस्त्र सीमा बल पटना के द्वारा पटना के कंकड़बाग खेल परिसर मे 1 मई से 12 मई 2017 तक आयोजित किया गया.जिसमे बिहार की बेस्ट 8 बालिका और 8 बालक टीमो ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडीयों से बिहार टीम का गठन किया जायेगा. जो जुलाई माह मे दिल्ली मे होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे शामिल होगी.इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे प्रधानमंत्री के भी उपस्थित रहने की संभावना है.उर्जा यूथ अंडर -19 टैलेन्ट हंट फूटबाल टूर्नामेन्ट मे मैरवा की महिला खिलाड़ियों ने  तृतीय स्थान प्राप्त कर कास्य पदक लेकर मैरवा लौटने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत हुआ.

You might also like

Comments are closed.