Abhi Bharat

मैरवा में यूपी निर्मित 127 बोतल देशी शराब के साथ दो नाबालिग धरायें, सीवान डीएवी हाई स्कूल के हैं दोनों छात्र

सीवान में शराब तश्करी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है.खासकर यूपी के सीमावर्त्ती इलाको में धड़ल्ले से शराब की तश्करी कर उसकी न सिर्फ बिक्री की जा रही है बल्कि लोग बेझिझक उसका सेवन भी कर रहे हैं. शुक्रवार को मैरवा थाना क्षेत्र के भोपतपुरा मोड से पुलिस ने भारी मात्रा में यूपी निर्मित देशी शराब बरामद किया.
बताया जाता है कि  मैरवा थाना के एएसआई केदार उराव शुक्रवार की सुबह गश्ती पर निकले थे.उस दौरान भोपतपुरा मोड़ के आगे स्याही पुल के समीप उन्होंने 127 बोतल देशी शराब के साथ दो नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया.  दोनों युवक रामपुर बुजुर्ग से हीरोहोंडा मोटरसाइकिल से शराब लेकर सीवान जा रहे थे.  पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों को रोककर तालाशी ली तो उनके पास से यूपी निर्मित देशी शराब 127 बोतल बरामद हुयी. दोनों की पहचान सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ररसूलपुर निवासी रामबाबू यादव पुत्र अवध बिहारी यादव और मुकेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय विनोद यादव के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों युवक डीएवी हाईस्कूल सीवान के छात्र हैं. रामबाबू कक्षा 9 में पढ़ता है जबकि मुकेश ने इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा दी है.  दोनों युवकों ने पैसा कमाने के लालच में तस्करी का काम शुरू किया. जिससे जल्द से जल्द अमीर बना जा सके. थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि दो युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो किसी दूसरे सप्लायर के लिए शराब ले जा रहे थे.
You might also like

Comments are closed.