मैरवा में बाइक लूट रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस के हवाले किया
सीवान के मैरवा में बाइक लुटने के आरोप में लोगों ने तीन युवको को पकड़ पुलिस के हवाले किया है. घटना मैरवा थाना क्षेत्र स्थित मैरवा-दरौली मुख्य मार्ग की है. जहाँ बुधवार की रात तीन अपराधियों ने एक बाइक चालक से उसकी बाइक छिनने की कोशिश की लेकिन बाइक चालक के शोर मचाने से मौके पर ग्रामीण जुट गये और तीनो लुटेरो को पकड़ लिया.
Comments are closed.