सीवान : बिहार राज्य स्कूली अंतरजिला फुटबाल प्रतियोगिता में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र मैरवा धाम की टीम बनी उपविजेता
अभिषेक श्रीवास्तव
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और कला संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार राज्य अंतरजिला स्कूली बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में सीवान की एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र मैरवा धाम की टीम उपविजेता बन मैरवा लौटी है.
उपविजेता बनकर टीम के मैरवा धाम आने पर केंद्र के संचालक फुलेना यादव, संकुल समन्वयक अमीतेश कुमार, अनुज उपाध्याय, संचालन समिति के सदस्य एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स क्लब मैरवा के प्रशिक्षक संजय पाठक, मदन ओझा, देवेंद्र गिरी, विश्वनाथ बाबू सहित कई अन्य शिक्षक एवं शिक्षा प्रेमियों ने उपविजेता टीम का स्वागत किया.
आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के जिला संचालन समिति के सदस्य संजय पाठक ने बताया कि यह प्रतियोगिता दरभंगा में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2017 तक आयोजित हुई. जिसमें एकलव्य की टीम ने कटिहार को 1-0 से, समस्तीपुर को 2-0 से, खगड़िया को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल में पश्चिम चंपारण की टीम से काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ. किंतु कोई भी टीम गोल नहीं कर सकीं. अंत में ट्राइबेकर में पश्चिम चंपारण की 2-0 से विजेता टीम बनी. पाठक ने बताया कि हमारी टीम काफी अच्छा खेली. उन्होंने एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक पिंकी कुमारी को भी बधाई दी. साथ ही संचालक फुलेना यादव ने कहा कि इस प्रदर्शन से हम संतुष्ट हैं. आगे हमारी टीम जब भी खेलेगी जरुर विजेता बनेगी.
Comments are closed.