सीवान के मैरवा में पिकअप की टक्कर से रेलवे गुमटी का सिग्नल टुटा, तीन घंटे तक पेपर के सहारे चली ट्रेने
सीवान के मैरवा में गुरुवार को एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने रेलवे गुमटी पर ठोकर मार कर दिया जिससे रेलवे गुमटी का ढाला क्षतिग्रस्त हो गया.नतीजतन, रुट से गुजरने वाली सभी ट्रेने लेट हो गयी.
Comments are closed.