सीवान के मैरवा में पिकअप की टक्कर से रेलवे गुमटी का सिग्नल टुटा, तीन घंटे तक पेपर के सहारे चली ट्रेने


Read Also :
बताया जाता है कि मैरवा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी ढाला पर गुरूवार को सुबह 9 बजे यूपी से आ रही एक पिकअप वैन ने ठोकर मार दिया. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि रेलवे ढाला पर लगा क्रासिंग का सिग्नल टूट गया. जिस कारण रुट से गुजरने वाली ट्रेनों को ढाला से सिग्नल नही मिल पा रहा था. सिग्नल नही मिलने से 12 बजे दिन तक ट्रेनों को पेपर से पास कराया गया. इस बीच कई ट्रेनो के आने-जाने मे काफी दिक्कते और बाधाएं आई. ढाला का क्रासिंग टूटने से डाउन मौर्य, पैसेंजर, डाउन आम्रपाली, अप और डाउन लिच्छवी सहित कई मालगाड़ियां ट्रेने प्रभावित हुई. पश्चिम से आने वाली ट्रेनों को आउटर सिग्लन पर रूकना पड़ता था. जब स्टेशन से पैडमैन स्टेशन मास्टर द्वारा पेपर लेकर जाता था उस पेपर के सहारे ड्राइवर ट्रेन लेकर आता था.
उधर,रेलवे पुलिस ने उक्त पिकअप चालक को पिकअप के साथ हिरासत मे लेकर सीवान भेज दिया. पकड़ा गया पिकउप यूपी 52 ए 9513 है. करीब तीन घंटे बाद रेलवे के टेक्नेशियन द्वारा क्षतिग्रस्त ढाला के सिग्नल को ठीक किया गया जिसके बाद अपराह्न एक बजे से रूट पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य और सुचारू हो सका.
Comments are closed.