मैरवा में मुखिया संघ ने किया पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के मैरवा प्रखंड में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक का मुखिया संघ ने बहिष्कार कर दिया. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय भाष्कर चौहान के निर्देश पर मुखिया संघ के एक भी सदस्य ने पंचायत समिति की बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
Read Also :
बता दे कि शुक्रवार को मैरवा प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक होने वाली थी लेकिन मुखिया संघ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ग्राम विकास की राशि का मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में खर्च किए जाने का विरोध कर रहा है. इसके लिए मुखिया संघ ने सरकार के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में मुकदमा भी पंजीकृत कराया है.
मुखिया संघ का कहना है कि केन्द्र के 14 वें वित्त आयोग की राशि ग्राम विकास के लिए है जिसे मुखिया अपने स्तर से खर्च करते हैं. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सात निश्चयों के अंतर्गत वह राशि नल-जल आदि पर खर्च करना चाहते हैं जो कि उचित नहीं है. सरकार मुखिया के अधिकारों को छीनकर वार्ड सदस्यों को देने का षडयंत्र रच रही है. मुखिया संघ इसे अपने अधिकारों में कटौती कर लोकतंत्र का गला घोंटना बताया.
मैरवा प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रजापति ने कहा कि सरकार पंचायत के अधिकारों को अपने पास रखने का प्रयास कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. सरकार के इस रवैये से विकास कार्य बाधित होगा. सरकार त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों को लडाकर कमजोर करने की साजिश रच रही है.
बहिष्कार करने वालो में जिला पार्षद उपेन्द्र साह, अशोक प्रजापति, अजय भाष्कर चौहान, पिंकी देवी, रामप्रवेश बैठा, अजय चौहान, ऊषा देवी, गीता देवी, वीर प्रकाश, काशी साह आदि लोग शामिल थे.
Comments are closed.