परिवार के सपनों को पूरा करने तीन दिन बाद विदेश जाने वाले थे बृजबिहारी मिश्र, टेम्पू की ओवरलोडिंग ने ले ली जान
इंद्र प्रताप सिंह
Read Also :
सीवान के मैरवा बभनौली चट्टी पर बुधवार को टेम्पू पलटने से दरौली थाना के उकरेरी गाँव निवासी बृजबिहारी मिश्र की मौत की खबर सुनने के बाद मृत्तक की पत्नी व बेटी मौक पर पहुच गये. शव को सड़क पर पड़े देख वे फफक पड़े. उनके रूदन से वहां मौजूद हर किसी का कलेजा फट गया. अभी सुबह ही तो वे नाश्ता कर घर से निकले थे और गांव जा रहे थे. उन्हे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वे अब नहीं रहे. बेटी प्रिया को पढ़ाने के लिए ही तो वे गांव छोड़कर मैरवा बाजार मे डेरा लेकर रह रहे थे. पिता को सड़क पर पड़ा देख अपना होश खोती बेटी लगातार कहे जा रही थी “पापा उठो ना” वहीं पत्नी भी खुद को नहीं संभाल पा रही थी. आसपास की महिलाओ ने उन दोनो को पकड़कर शव के पास से हटाया. इस असहनीय दृश्य ने हर किसी को हिलाकर रख दिया.
बताते चले कि मृत्तक के अलावा उनके घर में उन्हे देखने वाला अब कोई नहीं रहा. मृतक चार भाई है परंतु सभी अलग रहते है. अपने परिवार की स्थिति को मजबूत करने और बेटी,पत्नी के सपनों को साकार करने के लिए बृजबिहारी मिश्र तीन बाद ही विदेश नाइजीरिया जाने वाले थे. इसके पहले भी वे विदेश जा चुके है. परंतु कंपनी मे अच्छा काम नही मिलने के कारण गुजरात की एक कंपनी में ही काम कर समय गुजार रहे थे. इधर, कुछ दिन पहले ही उनका नाइजीरिया जाने के लिए वीजा व टिकट कंफर्म हुआ था. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ होने वाली थी लेकिन ईश्वर कुछ और ही मंजूर था. इस घटना के बाद उस परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है. एक बेटा और एक बेटी के साथ परिवार बिलकुल संतुलित था. जो कम कमाई मे ही संतुष्ट रहते थे पर, बच्चो के सपने चूर न हो इसके लिए बृजबिहारी मिश्र ने पुनः बाहर जाना उचित समझा. इसी की तैयारी मे लगे थे. कुछ काम निबटाने के लिए बुधवार को सुबह गांव जा रहे थे लेकिन गाँव पहुँचने से पहले ही जिस टेम्पू में वे सवार थे वह ओवर लोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलटी मार गयी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी.
Comments are closed.