सड़क दुर्घटना में सीवान महिला थानाध्यक्ष आफ़सा परवीन पति समेत घायल, आईसीयू में भर्ती
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान महिला थाना की थानाध्यक्ष आफसा परवीन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुयी हैं. घटना मंगलवार की देर रात सीवान के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के तरवारा गाँव में घटी. आफसा अपने पति आजाद अली के साथ कार से सीवान आ रही थी. दुर्घटना में उनके पति आजाद अली और उनके कार चालक भी घायल हुए हैं. फिलवक्त, सभी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि सीवान महिला थानाध्यक्ष आफसा परवीन मंगलवार को अपने पति के साथ सारण जिले के किसी गाँव में अपने एक रिश्तेदार के यहाँ आयोजित फंक्शन में शिरकत करने गयी थी. देर रात वे अपनी निजी गाड़ी वैगन आर कार से वापस सीवान लौट रही थी. कार में उनके पति आजाद अली भी उनके साथ मौजूद थे. रास्ते में डेढ़ बजे रात के करीब उनके कार चालक को हल्की सी झपकी आ गयी जिस वजह से उनकी कार तरवारा के इंदिरा चौक पर एक विद्युत खम्भे से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि जहाँ विद्युत खम्भा टूट कर गिर गया वहीं उनकी वैगन आर भी सड़क किनारे गड्ढे में ढूल गयी.
दुर्घटना में आफ़सा परवीन, उनके पति आजाद अली और कार चालक तीनो घायल हो गयें. जिन्हें स्थानीय लोगों की सुचना पर गौतम बुद्ध नगर थाना पुलिस ने तुरंत सीवान सदर अस्पताल पहुँचाया. अस्पताल में चिकित्सको के निरीक्षण के पश्चात् पति आज़ाद अली और चाक को मामूली रूप से चोटिल बताया गया है जबकि आफ़सा परवीन गंभीर रूप से घायल बतायी जा रही हैं. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनके सीने पर गंभीर चोट लगी है. लिहाजा, उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है. अभी तक अस्पताल प्रशासन द्वारा किसी तरफ की मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं की गयी है.
Comments are closed.