सीवान के महाराजगंज में नहर के साइफन से जल रिसाव, एफसीआई गोदाम पर हुआ जल जमाव
अफजल अनवर
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित गंडकी नहर के साइफन से बुधवार को अचानक से जल रिसाव होने लगा. जिसके बाद कुछ समय के लिए अफरा तफरी का महाल हो गया. वहीं लीकेज की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे गंडक विभाग के कर्मियों ने साइफन की ठीक कराया.
बताया जाता है कि बुधवार को तरवारा से महारजगंज प्रखंड के नजदीक से गुजरने वाली गंडकी नहर के साइफन से अचानक जल रिसाव होने लगा. साइफन से जल रिसाव को देख आसपास के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हो गयें. वहीँ रिसाव से महाराजगंज प्रखंड परिसर में स्थित एसएफ़सी गोदाम परिसर में जल जमाव हो गया. हालाकि गोदाम परिसर पहले से हीं डाउन लेवेल में है, जिससे पानी का जमाव हुआ है. वहीं प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन के पीछे किसानों ने अपने खेत मे धान का फसल लगाया है. साइफन के माध्यम से अपने धान की सिचाई करते है. किसी कारण से अचानक साइफन से जल रिसाव होने से गोदाम परिसर मे जल जमाव हो गया.
वहीं नहर के साइफन से जल रिसाव की सुचना ग्रामीणों द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दी गई. सुचना मिलते ही गंडक विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन मे गंडक नहर के साइफन को ठीक कराया. अगर समय रहते उसे ठीक नही कराया जाता तो यहां भयानक स्थिति उत्पन्न हो सकती थी.
Comments are closed.