Abhi Bharat

सीवान के महाराजगंज में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, आधा दर्जन लोग घायल

सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में सोमवार की सुबह दो गुटो के बीच हिंसक झडप हो गयी. जमीनी विवाद को लेकर हुए इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि धोबवलिया गांव के बलिस्टर प्रसाद और भगवाना शर्मा के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.  सोमवार की सुबह के 6:30 बजे के करीब ईंट भट्टा चिमनी व्यवसायी बलिस्टर प्रसाद अपनी चिमनी के ईंटो रख रहे थे तो भगवन शर्मा पक्ष के लोगो  जामिन को अपना बताते हुए वहां ईंट रखने से मना किया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तूं-तूं, मैं-मैं शुरू हो गयी जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी. दोनों पक्षों के लोगो ने धारदार हथियारों,भाला, बरछी और गंडासे से एक दुसरे पर हमला बोल दिया.

हिंसक झड़प में दोनों पक्षों को मिलाकर कुल छ: लोग घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीँ पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लेकर एक दुसर के खिलाफ दोनों पक्षों के उपार प्राथमिकी दर्ज की है जिसमे करीब एक दर्जन लोग नामजद अभियुक्त बनाए गयें हैं.

घायलों में बलिस्टर प्रसाद की तरफ से राकेश महतो, सुनील कुमार, और दूसरे पक्ष से श्री भगवान शर्मा, कृष्णा शर्मा, अमरेन्द राम व संजय शर्मा, गम्भीर रूप से घायल हुयें है.

You might also like

Comments are closed.