Abhi Bharat

महाराजगंज में राशन-किरासन दूकान स्थानांतरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा

कामाख्या नारायण सिंह

सीवान के महाराजगंज प्रखंड स्थित देवरिया पंचायत में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन-किरासन दुकान का स्थानान्तारण किये जान की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं लोगो ने मौके पर पहुंचे प्रखंड आपूर्त्ति पदाधिकारी का घेराव भी किया.

बता दे कि देवरिया पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि उनके पंचायत के जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन किरासन की दूकान गाँव से करीब तीन किलो मीटर की दुरी पर है. जिस कारण गाँव के लोगों को अपना राशन लेने में काफी कठिनाई होती है. वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना था कि गाँव में ही दारिय पैक्स है. लोगों की मांग थी कि उनके पंचायत के जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन-किरासन की दूकान गाँव के पैक्स में ही स्थानातरित कर दिया जाए ताकि गाँव वालों को अपना राशन लेने के लिए तीन किलोमीटर की लम्बी दुरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

वहीं हंगामे की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एमओ रवि कुमार का ग्रामीणों ने घेराव कर अपनी मांगो से सम्बंधित नातेबाजी की. जिसके बाद एमओ ने एक एक कर सभी ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्या जानी. एमओ ने ग्रामीणों की मांग को स्वीकारते हुए जन वितरण प्रणाली दूकान को पैक्स में स्थानांतरित किये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर वार्ड सदस्य शैलेश प्रसाद, ओम प्रकाश चौबे, निरज कुमार, विकास कुमार, अशोक साह, देवरिया पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह व रामसुरेश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.