Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अफजल अनवर
सीवान के महाराजगंज अनुमडंल स्थित मुख्य सड़कों पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में जहाँ दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के पकवलिया गांव के समीप घटी.
Read Also :
बताया जाता है कि बुधवार की रात 10 बजे के करीब महाराजगंज-अफ़राद मुख्य सड़क पर पकवलीया गांव के पास और स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह के घर से दो सौ गज की दूरी स्थित एक पुलिया के पास अज्ञात वाहन द्वारा बाइक में धक्का मारने से दो व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी श्रीराम यादव के पुत्र सोनु कुमार(23), रामप्रवेश साह के पुत्र डुड्डू साह(22) व पुतुल राम के पुत्र पवन राम(18) बुधवार की रात 10 बजे के करीबएक बाइक पर सवार तीनो व्यक्ति महराजगंज दशहरा मेला देखने जा रहे थे. तभी पकवलीया पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दिया. जिससे सोनू कुमार कुमार व गुड्डू साह की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी. वहीं पवन राम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका ईलाज सीवान सदर अस्पताल मे चल रहा है.
वहीं घटना की सुचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस ने मौके पर पहुँच दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना के बाद से पुरे रतनपुर गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के मुखिया रमेश यादव ने बताया कि बुधवार की रात्रि में पोखरा बाजार पर दुर्गा पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. तीनों लड़के कार्यक्रम देखने आए थे. यहां से रगड़गंज कोई कार्यक्रम देखने के लिए निकले थे.
You might also like
Comments are closed.