तेज हवा और बारिश ने शहर की बिगाड़ी सूरत, सड़को पर लगा जल-जमाव, आंधी में पांच लोग घायल
कामख्या नारायण सिंह
सीवान के महाराजगंज में मंगलवार की शाम तेज हवा के साथ आई जोरों की बारिश ने भारी तबाही और नुकसान पहुँचाया है. तेज आंधी-पानी से महाराजगंज अनुमंडल में जहाँ सड़को की स्थिति नारकीय हो गयी वही करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हो गये.
बता दे कि मंगलवार की शाम अचानक से तेज हवा के साथ जोरों की बारिश हुई. जिससे लगभग पुरे शहर की सड़को पर पानी बहने लगा, पुरा शहर मानो नरक में तबदील हो गया. नाली के पानी से पुरा वातावरण दूषित हो गया. इसका सबसे ज्यादा खामिया शहर में खरिदारी करने आये लोगो को उठानी पड़ी.
वहीं तेज आंधी-पानी से महाराजगंज क्षेत्र के महुआरी बाजार कटहिया पुल के समीप एक होटलनुआ चाय दूकान में बैठे 5 लोग घायल हो गए. घायलो का इलाज स्थानीय लोगो के द्वारा कराया गया.
वही पीड़ित दूकानदार आंमी साह ने बताया कि सभी लोग दुकान में बैठे थे.अचानक से उठी तेज़ हवा से दुकान के ऊपर रखा टिंन उड़ गया और लोग जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगे. तेज हवा होने के कारण टिन तेजी से उड़ रहा था तभी अचानक एक टिंन दुकान के अंदर आ गिरा जिससे दुकान में बैठे लोग टिंन से दब गए. जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला गया. इस दुर्घटना में डोमा सिंह नामक व्यक्ति को गम्भीर चोट आई हैं.
Comments are closed.