Abhi Bharat

महाराजगंज में अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों ने काटा बवाल,पॉवर सब स्टेशन पर जड़ा ताला

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में सोमवार को अनियमित बिजली सप्लाई को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन में तालाबंदी कर जम कर बवाल काटा. गुस्साये उपभोक्ताओं ने पावर सब स्टेशन पर धावा बोल उपस्थित बिजली विभाग के एसडीओ साजिद हुसैन समेत सब स्टेशन में कार्यरत सभी कर्मियों को बंधक बना लिया औ सभी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप करा दी. विभाग के सभी अधिकारी व कर्मियों को पावर सब स्टेशन से बाहर कर गेट में ताला जड़ दिया. इसकी सूचना मिलने पर महाराजगंज के सिविल एसडीओ मंजीत कुमार, एसडीपीओ एस के प्रभात, महाराजगंज थाना के इंसपेक्टर अरुण कुमार पुलिस बल के साथ पावर सब स्टेशन पहुंचे. गुस्साये उपभोक्ताओं से तालाबंदी का कारण पूछा, उपभोक्ताओं ने बताया कि जब से महाराजगंज में फीडर बटवारा हुआ है तब से ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति का ग्राफ काफी गीर गया है. एक तरफ विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 20-22 घंटे व ग्रामीण क्षेत्रो में 14 से 15 घंटे बिजली आपूर्ति करने का विभाग द्वारा  आश्वासन दिया जाता है. लेकिन, यह आश्वासन बिल्कुल झूठा साबित हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में कुल मिला कर 24 घंटे में मात्र 4-5 घंटे ही बिजली सप्लाई की जाती है. जिससे हम ग्रामीण उपभोक्ताओं को कभी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गुस्साये उपभोक्ताओं की साड़ी बाते सुनाने के बाद महाराजगंज के एसडीओ मंजीत कुमार ने बिजली विभाग के एसडीओ साजिद हुसैन से अनियमित बिजली सप्लाई के बारे में पूछ ताछ की. जिसपर एसडीओ साजिद हुसैन ने बताया कि मलमालिया में पावर ग्रिड का काम चल रहा है. वहां ट्रांसफॉर्मर चार्ज के लिए बिजली की आपूर्ति की जाती है. 25 मई से मलमालिया ग्रिड चालू हो जाने से बिजली आपूर्ति की किल्लत समाप्त हो जायेगी.जिसके बाद सिविल एसडीओ व एसडीपीओ ने प्रदर्शनकारी लोगों को समझा बुझा कर पावर सब स्टेशन का ताला खुलवाया व बिजली आपूर्ति चालू करायी.

You might also like

Comments are closed.