Abhi Bharat

महाराजगंज के महुआरी में छठ घाट निर्माण कार्य पर लोगों ने जताया असंतोष, घटिया रॉ-मटेरियल के प्रयोग का लगाया आरोप

कामख्या नारायण सिंह
सीवान के महाराजगंज प्रखंड के महुआरी बाजार स्थित शिव मंदिर के प्रागण में हो रहे छठ घाट निर्माण कार्य को लेकर सोमवार को लोगों ने असंतोष जाहिर करते हुए अपना विरोध जताया. लोगों का कहना था कि छठ घाट निर्माण कार्य में ठीकेदार द्वारा घटिया रॉ-मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बताते चले कि महुआरी स्थित यह छठ घाट वर्षो से जीर्ण-शीर्ण हो गया था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से काफी गुजारिश की थी कि छठ घाट का जीर्णोद्धार किया जाए. लोगों की मांग को देखते हुए स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस छठ घाट के निर्माण की मंजूरी दी जिसके बाद इसका निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन स्थानीय लोगों ने छठ घाट निर्माण में घटिया राव-मटेरियल लगाने का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि छठ घाट के निर्माण कार्य में जो मसाला प्रयोग किया जा रहा है उसमे सीमेंट कम और बालू ज्यादा लगाया जा रहा है. जिसके कारण घाट ज्यादा दिनों तक टिकाऊ नहीं रह पायेगा. घटिया छठ घाट निर्माण कार्य को लेकर पुरे गाँव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
लोगों ने निर्माण कार्य में धांधली के लिए ठीकेदार को दोषी बताते हुए घाट के मजबूती और मानक स्तर पर निर्माण कराये जाने की मांग की. घटिया निर्माण कार्य का विरोध करने वालो हरेन्द्र सिंह, भुवर गोस्वामी, रामवचन महतो, सुजीत सिंह ,बिरेन्द्र साह, व लालबाबू सिंह शामिल रहें.
You might also like

Comments are closed.