सीवान के महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बुरा हाल,समय पर नहीं रहते चिकित्सक,बगैर इलाज के मरीज लौटने को मजबूर
महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की मनमानी देखने को मिल रही है.यहाँ कोई भी चिकित्सक समय पर अपनी ड्यूटी बजाने नहीं आ रहे हैं.नतीजतन ईलाज के लिए आये मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा है.डॉक्टरों को अनुपस्थिति से मरीजो को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है.मरीजो को कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई की ठीक से व्यवस्था नहीं है.कोई भी मरीज इलाज कराने के लिए जाता है तो कंपाउडर बोलते है कि डॉक्टर साहब नहीं है जिससे गरीब मजदुर मरीज कहा से अपना इलाज करायेगे.प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की भी घोर कमी है.दावा के अभाव के कारण मरीजो को और परेशानिया झेलनी पड़ती है.एक तो दवा नहीं होता है.इलाज के समय बाहर भेज देते है.दवा और इंजेक्शन लाने के लिए डॉक्टर के समय से न पहुचने से मरीज परेशान रहते है.वहीं अस्पताल छोड़ निजी क्लिनिक पर इलाज करते है डॉक्टर.महाराजगंज के निजी क्लिनिक पर मरीजो का इलाज किया जाता है.डॉक्टर जहा पर मरीजो को अस्पतालों में जो सुबिधा नहीं मिलती जबकि निजी क्लिनिक पर शुल्क अदा करने पर सभी सुविधा मिलती है।
रविवार की रात भी महाराजगंज पीएचसी में ऐसी ही बदइन्तेजामी का नजारा देखने को मिला जहाँ देर रात एक मरीज इलाज कराने आया लेकिन वहां एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं दिखे.वही पीएचसी में मौजूद एक स्वास्थ्यकर्मी पर भी मरीज और उसके परिजनो की दुहाई का कोई असर नहीं दिखा और वह सोने की तैयारी में लगा रहा.हारकर मरीज और उसके परिजनों को वापस लौटना पड़ा.
Comments are closed.