सीवान के महाराजगंज में विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भो सकती है बड़ी दुर्घटना
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय में कई स्थानों पर बिजली विभाग की भारी लापरवाही उजागर हो रही है. अनुमंडल मुख्यालय में ऐसे कई जगह हैं जहां से खुली बिजली की तार हरे-हरे वृक्षों में सटे हुए गुजरी है. नंगे बिजली के तारो के हरे पेड़ो से सत्कार गुजरने से कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है लेकिन बिजली विभाग इस ओर से पूरी तरफ अनजान और बेपरवाह बना हुआ है.
Comments are closed.