महाराजगंज में नप चुनाव प्रचार परवान पर,प्रत्याशी गुपचुप तरीके से कर रहे हैं धन-बल का प्रयोग

अफ़जल अनवर
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में नगर पंचायत का चुनाव प्रचार अभियान परवान चढ़ने लगा है. इस बार निकाय चुनाव में कई रिश्ते भी दांव पर हैं. एक तरफ जहां एक ही परिवार के कई सदस्य अलग-अलग वार्ड से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं एक रिश्तेदार अपने वार्ड के साथ ही दूसरे वार्ड में स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे हैं. सुबह में पति अपने लिए वोट मांगते हैं, तो शाम में दूसरे वार्ड में पत्नी के लिए. वहीं, मां-बेटा भी एक दूसरे के लिए वोट मांगते दिख जा रहे हैं. इतना ही नहीं एक परिवार से दो-दो लोग भी चुनाव मैदान में हैं जो अपने लिए वोट मांगने के साथ ही एक दूसरे के लिए भी वोट मांगते नजर आते हैं.
दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी इस बार प्रत्याशियों के बेतहाशा खर्चे पर लगाम लागाते हुए अपना डंडा चलाना शुरू कर दिया है. इस बार प्रत्याशियों की खर्च पर पूरी नजर निर्वाचन आयोग रख रही है. इस वजह से प्रत्याशी चुनाव प्रचार के सोशल मीडिया की ओर रूख कर रहे हैं. रिक्शा और ठेले से प्रचार किया जा रहा है. प्रत्याशी चाह कर भी दिल खोल कर खर्च नहीं कर पा रहे हैं. हालाकि गुपचुप तरीके से मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे का खेल भी शुरू कर दिया गया है.महाराजगंज नगर पंचायत के लिए 21 मई को मतदान होगा. ऐसे में अनुमडंल प्रशासन चुनाव में धल-बल के प्रयोग पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए सक्रिय है.
Comments are closed.