महाराजगंज में प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला की तैयारी को लेकर बैठक, 21 व 22 अगस्त को लगेगा मेला
कामाख्या नारायण सिंह
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को मौनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति की बैठक हुई. महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी मनजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह व अनुमंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ महाराजगंज व दरौंदा बीडीओ-थानाध्यक्षों और मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने शिरकत की.
Read Also :
बैठक में 21 व 22 अगस्त को लगने वाले मेला को लेकर सभी लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि ससमय कार्य पूरा कर लेना होगा. ताकि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो. वर्ष 2016 में जहां-जहां कमियां रह गई थी उस पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह की कमी इस वर्ष ना हो और मेला शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न होना चाहिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि मेले में किसी तरह का कोई अश्लील प्रदर्शन व अश्लील गीत नहीं बजेंगे और मेला में किसी तरह का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
वहीं मौनिया बाबा मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बैठक में आए महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह से यह आग्रह किया कि मेले को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए सरकार से पहल करे. जिस पर विधायक हेम नारायण शाह ने कहा कि ठीक है मेले को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए मुझे जहां तक जाना होगा मैं जाऊंगा और मेला को राजकीय दर्जा दिलाने का प्रयास करूंगा. वहीं मौनिया बाब मेला प्रबंधन समिति की बैठक के साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह की तयारी को भी लेकर चर्चा की गयी.
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज संजीत कुमार प्रभात, भूमि उपसमाहर्ता मधुसूदन प्रसन्न, दरौंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार, दरौंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महाराजगंज रवि कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी महाराजगंज रवि कुमार, महाराजगंज नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, शिक्षा पदाधिकारी महाराजगंज व प्रबंधन समिति के सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष बृज किशोर प्रसाद, महाराजगंज सांसद प्रतिनिधि मोहन कुमार पद्ममाकर, प्रो सुबोध कुमार सिंह, प्रकाश कुमार उर्फ पप्पू जी, नागमणि सिंह, संजय कुमार सिंह, पशुपतिनाथ सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश सिंह, रामाशंकर प्रसाद, संतोष कुमार उर्फ गुड्डू जी, हरिशंकर आशीष, टुनटुन मिश्रा, शक्ति शरण आदि लोग मौजूद रहें.
Comments are closed.