Abhi Bharat

चार दिनों से अपहृत मासूम रोहित को अपहर्त्ताओं ने किया मुक्त,नहीं लगा अपहरणकर्त्ताओं का कोई सुराग

सीवान के सिसवन स्थित मेंहदार से अगवा पांच वर्षीय रोहित कुमार उर्फ़ खेसारी लाल को अपहर्त्ताओं ने मुक्त कर दिया है.रोहित को सोमवार की देर रात महाराजगंज थाना क्षेत्र के बगौछा पुल के नीचे से बरामद किया गया.

रोहित की बरामदगी से जहां सीवान पुलिस खुद की पीठ थपथपा रही है वहीं ऐसी चर्चा है कि रोहित के परिजनों ने अपहरणकर्त्ताओं की डिमांड पूरी कर दी जिसके बाद अपहर्त्ताओं ने उसे छोड़ा है.

गौरतलब है कि बीते 12 मई को रोहित को सिसवन के मेहदार से अपहरण कर लिया गया था और अपहरण करने वाले ने उसके परिजनों को फोन कर सात लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.रोहित के अपहरण के बाद पुलिस की नाकामी को लेकर चैनपुर में लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए घंटो सड़क जाम भी किया था.बहरहाल,रोहित की सकुशल बरामदगी से उसके परिजन काफी खुश हैं.यह जांच का विषय है कि रोहित की रिहाई पुलिस दबिश के कारण हुयी है या फिर फिरौती की रकम अदा किये जाने के बाद उसे छोड़ा गया.वहीं पुलिस के सामने अभी यह भी चुनौती है कि वह पता लगाये कि रोहित के अपहरण में किसका हाथ था और उसके अपहरणकर्त्ता कौन थे.हालाकि सीवान पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के निर्देश पर पुलिस द्वारा मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपहरण काण्ड में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर लिए जाने की बात कही जा रही है.

You might also like

Comments are closed.