Abhi Bharat

महाराजगंज में लोक शिक्षा समिति का 30वां प्रांतीय समूह खेल-कूद समारोह संपन्न

सीवान जिले के महाराजगंज अनुमण्डल मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर में लोक शिक्षा समिति बिहार द्धारा आयोजित 30 वां प्रांतीय समूह खेलकूद समारोह 2017 का शनिवार को समापन हो गया.इस प्रतियोगिता में खो-खो एवं कबड्डी खेल का आयोजन किया गया,जिसमें सीवान,छपरा, गोपालगंज, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, बेगुसराय, मधेपुरा,दरंभगा,समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सितामढी, बेतिया व मोतिहारी के विद्या मंदिर के एक हजार प्रतियोगी भैया-बहन शामिल हुये.कबड्डी के फाइनल मुकाबले के भैया वर्ग के बाल वर्ग में योगापटी ने फारबिसगंज को तथा किशोर वर्ग में छपरा ने योगापटी को हराया.वहीं बहन वर्ग में छपरा ने महाराजगंज को तथा महाराजगंज ने रोसड़ा को हराया. जबकि खो-खो प्रतियोगिता के भैया वर्ग के बाल वर्ग में छपरा ने बिहारीगंज को तथा किशोर वर्ग में पूर्णिया ने महाराजगंज को हराया.वहीं बहन वर्ग में बालिका पूर्णिया को धुमनगर को तथा छपरा ने महाराजगंज को हराया.विजेता-उपविजेता टीम को लोक शिक्षा समिति के सह सचिव नकुल कुमार शर्मा, सीवान विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार, संभाग निरीक्षक ललन कुमार झा, खेल पालक सुरेंद्र जी, विभाग निरीक्षक,फणीन्द्र कुमार झा व मिथिलेश कुमार सिंह, ने कप और मेडल देकर सम्मानित किया.वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानन्द प्रसाद देव ने आगंतुक अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया.
You might also like

Comments are closed.