Abhi Bharat

महाराजगंज में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय कुशल विकास मिशन के तहत स्किल डेवलपमेंट केंद्र का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता आईटी स्टूडेंट मुकुल कुमार रवि ने की. वहीं इस मौके पर सेंटर के डायरेक्टर सनोज कुमार ने कहा कि कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन होने से क्षेत्र के युवाओं को इस आधुनिक युग में कंप्यूटर सीखने का एक स्थान प्राप्त हुआ है. आज के युग में युवा कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त करके देश के हर क्षेत्र में अपना रोजगार पा सकते हैं. दूर देहात संस्थान के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि दूर देहात संस्थान ने क्षेत्र के युवाओं के लिए कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल विकास केंद्र खोलकर क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. आईटी का छात्र प्रियांशू कुमार ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की.
गौरतलब है कि कुशल योजना में कुल सात ट्रेड हैं. जिनमे सोलर टेक्निकल, कंप्यूटर हार्डवेयर व नेटवर्किंग, नर्सिंग असिस्टेंट, ब्यूटी थेरेपी, हेयर स्टाइलिस्ट, हैण्ड एम्बरलोडेरी व सेविंग शामिल है.
वहीं इस कार्यक्रम में पारसनाथ तिवारी, बिपन सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश्वर सिंह, उमेश सिंह, अवधेश तिवारी, बीके कुशवाहा, सुमन सिंह, अमन कुशवाहा, अनामिका कुमारी, बजरंगबली सिंह, सकील अहमद, मुस्ताक अहमद, अनवर अंसारी, मनन कुमार, विकास कुमार आदि सैकड़ों बुद्धिजीवी व युवा मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.