Abhi Bharat

महाराजगंज में इंटर फेल छात्रों ने जमकर काटा बवाल, आगजनी कर घंटो किया सड़क जाम-प्रदर्शन

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में गुरूवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के खराब परिणाम के खिलाफ इंटर छात्रो का गुस्सा फुट पड़ा और छात्रो ने सडक पर उतर घंटो बवाल काटा.छात्रो के इस बवाल से आम जनों को काफी परेशानियों और दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालाकि बाद में मौके पर प्रशासन के पहुँचने के बाद छात्रो ने अपने बवाल और प्रदर्शन को खत्म किया.

बताया जाता है कि क्षेत्र के इंटर के गुस्साये परीक्षार्थियों ने सड़क पर उतर प्रार्शन करते हुए सीवान-पैगम्बरपुर रोड को सिकटिया गांव के समीप लकड़ी के बलियों को रख जाम कर डाला. आक्रोशित छात्रो ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए घंटो बवाल काटा. छात्रो के इस प्रदर्शन और जाम से आवागमन पूरी तरह ठप रहा. प्रदर्ह्संकारी छत्रो का कहना था कि उनके द्वारा लिखी गयी कॉपियों का सही मूल्यांकन नही किया गया है जिससे उनके रिजल्ट खराब आया है. छात्रों के आक्रोश का सामना उन यात्रियों को भी भुगतनि पड़ी जिन्हें लंबी दूरी की यात्रा करनी थी. धूप में उनके साथ उनके दुधमुहे बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हंगामा कर रहे छात्रो ने दूल्हा दुल्हन की गाड़ियों तक को नहीं बक्शा.

उधर,सड़क जाम की सूचना पर महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार ने सीओ रवि कुमार को जाम हटवाने के लिए सिकटिया गांव भेजा. जिसके बाद सीओ रवि कुमार, महाराजगंज ब्लाक प्रमुख गुलसन खातून, जिला परिषद खादिम अंसारी व मुखिया प्रभाकर उपाध्याय के साथ जाकर आक्रोशित छात्रों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया. सीओ ने इंटर छात्रों की काँपी की दुबारा जांच की मांग को जिलापदाधिकारी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया.

You might also like

Comments are closed.