Abhi Bharat

महाराजगंज में अपराधियों ने हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार को मारा चाकू, पटना रेफर

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एक बार फिर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला हुआ है. घटना सीवान के महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय की है जहाँ बेखौफ और मन बहसे अपराधियों ने एक पत्रकार को चाकू मार कर घायल कर दिया. घायल पत्रकार को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
बताया जाता है कि रविवार को महाराजगंज अनुमंडल में लगे उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेले के समापन के बाद रात के करीब डेढ़ बजे हिन्दुस्तान अखबार के स्थानीय क्राईम रिपोर्टर राजेश अनल अपने घर जा रहे थे. रास्ते में ओवरसियर मोड़ के समीप उन्होंने कुछ लोगों को गलत गतिविधि में शामिल पाया जिसके बाद उन्होंने पूछा कि ये सब क्या हो रहा है. उनके पूछने पर सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए वहीं जब पत्रकार राजेश भी अपने घर को जाने लगे तभी पीछे से एक युवक ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. जिससे राजेश अनल गिर पड़े. हमलावरों ने ये कहते हुए कि ये पत्रकार है अगर जिन्दा रहा तो कल हमारे बारे में खबर छाप देगा इसलिए इसको सबक सिखाना होगा, राजेश पर चाकू से लगत्रार कई वार कर डाले और फिर राजेश को मृत्त समझ कर वहां से फरार हो गये. सयोंगवश उसी रास्ते से गुजर रहे अनुमंडल के अन्य पत्रकारों ने राजेश को सड़क पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा जिसके बाद आनन फानन में उन्हें सीवान सदर अस्पताल लाया गया.
सीवान सदर अस्पताल में लाये जाने के बाद चिकित्सकों ने पत्रकार की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया. राजेश के साथ अनुमंडल के कई पत्रकारों के अलावें खुद महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण साह भी पटना गये है. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 13 मई को अपराधियों ने सीवान में हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर डाली थी.
You might also like

Comments are closed.