Abhi Bharat

महाराजगंज में कैश की किल्लत, बैंकों से नहीं मिल रहा रुपया

कामाख्या नारायण सिंह

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में बैंको का बुरा हाल है. पुरे अनुमंडल में आज भी लोग पैसे की किल्लत से जूझ रहे हैं. रोजाना लोग अपनी जमा धन राशि लेने के लिए हजारो के तादाद में बैंको के बाहर लाइन में लग रहे हैं. वहीं घंटो लाईन में लगने के बाद भी उन्हें उन्ही का पैसा नहीं मिल पा रहा है. बैंक कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को कभी पैन कार्ड तो कभी आधार कार्ड के बहाने वापस लौटा दिया जा रहा है.
महाराजगंज के बैंको में एसी और पंखे भी लगे हैं लेकिन वे किसी काम के नहीं है तपती धुप और बेतहासा गर्मी में बैंकों में लायीं में खड़े लोगों के पसीने छुट रहे हैं लेकिन न तो कोई एसी काम करता है और न ही पंखे ही चलते हैं. वही पासबुक छापने वाली मशीनों में भी जंग पकड़ने लगा है.
बैंको में आये हुए लोगो का कहना है कि  सुबह में 9:00 बजे से बैंको में लाइन लगाकर खड़े रहना पड़ता है. भीड़ इतनी होती है कि धक्का-मुकी सहन करने की अब आदत ही हो गई है. लोगो की माने तो बैंक में विड्रौल फॉम भी लेने के लिए धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ता है. अनुमंडल के एटीएम में भी कैश नहीं रहा रहा है जिस कारण लोग बैंकों के चक्कर लगाने और घंटो लाईन में लगने को मजबूर हो रह हैं.

वहीं बैंक उपभोक्ताओं की इन सब परेशानियों से स्थानीय प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. स्थानीय एसडीओ और एसडीपीओ के साथ साथ अन्य प्रसासनिक पदाधिकारियों की माने तो बैंको में क्या हो रहा है इसकी, उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जब तक किसी के द्वारा किसी की शिकायत नहीं आती वे कुछ भी नहीं कर सकते.

You might also like

Comments are closed.