Abhi Bharat

महाराजगंज में बूथ विस्थापन सदस्यों को जोड़ने को लेकर भाजपा की बैठक आयोजित

सीवान के महाराजगंज में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. महाराजगंज के पूर्व विधायक डॉ कुमार देवरंजन सिंह द्वारा आयोजित इस बैठक में बूथ विस्थापन सदस्यों को जोड़ने को लेकर चर्चा हुयी. इस बैठक मे लोगो महाराजगंज अनुमंडल के सभी प्रखंडो से भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

महुआरी बाजार पर हुयी भारतीय जतना पार्टी के पूर्व बिधायक डॉक्टर देवरंजन सिंह ने लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने की अपील करते हुए एक बूथ चार युथ का नारा दिया. बैठक में अनुमंडल के हरेक बूथ से चार सदस्यों का गठन किया गया. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि हरेक बूथ पर चार चार सदस्य को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.पूर्व विधायक ने बताया कि अभी ऐसे भी लोग है जिन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्रमोदी पुरे देश में भारत का नाम रौशन कर रहे है. हमलोगो को भी एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी का साथ देना चाहिए.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी में महुआरी गांव निवासी लालमोहन पासवान को पार्टी का सदस्य बनाकर डॉक्टर देवरंजन ने उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भाजपा और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगायें. वहीं डॉ देवरंजन ने दुकानों और खंभों पे भारतीय जनता पार्टी की स्टिकर भी लगावाया. बैठक में रामबहादुर सिंह, बागेश्वरी सिंह, रामबाबू सिंह, राजेंद्र सिंह, रामसुरेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.