सीवान में गणेश चतुर्दशी की मची धूम, मुंबई की तर्ज पर पंडालो में प्रतिमा स्थापित कर हो रही गणेश पूजा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में अब मुम्बई की तर्ज पर भाद्र शुक्ल पक्ष चौथ के अवसर पर विघ्ननाशक भगवान गणेश की पूजा की जा रही है. शुक्रवार को गणेश चतुर्दशी होने के कारण जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गणेश पूजा की धूम रही. जगह जगह भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा की गयी.
वहीं भगवान गणेश की पूजा को लेकर चारों तरफ गणपति बप्पा मोरिया की गूंज सुनाई देते रहा. जिला मुख्यालय के महादेवा मिशन के समीप स्थानीय व्यवसायी लोगों के सहयोग से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण करवाया गया है. जहां गणेश भगवान की आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई है. वहीं शहर के महाकाली गली और अग्रवाल टोली में भी नवयुवक संघ द्वारा गणेश पूजन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे व वृद्ध आदि पहुँच कर पूजा अर्चना करते नजर आये. गणेश पूजा के कारण धुप और अगरबत्ती की सुगंध से पुरे शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है. वहीं शहर के नया किला अग्रवाल टोली स्थित स्थापित गणेश पूजा समरोह में रविवार को महाभंडारे का भी आयोजन किया गया है. पूजा समिति सदस्य आशीष कुमार ने बताया कि महाभंडारा दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा.
शहर के अलावे अन्य स्थानों पर भी पंडालों का निर्माण व प्रतिमा की स्थापना की गई है. सुबह से शाम तक यहाँ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हर तरफ भगवान गणेश के जयकारे और भक्ति गीत गूंज रहे है. जिले के बड़हरिया, गोरयाकोठी, पचरूखी, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ीनवीगंज, महाराजगंज, पचरूखी, सिसवन, आंदर, हसनपुरा, जीरादेई, रघुनाथपुर, दरौली, गुठनी, मैरवा व नवतन आदि प्रखण्डों में भी गणेश पूजा धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है.
Comments are closed.