सीवान के गुठनी में अपराधियों ने आभूषण दुकान को लूटा

सीवान में आज एकबार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक आभूषण कारोबारी की दूकान को लूट लिया।घटना गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गाँव की है जहाँ के स्वर्णाभूषण कारोबारी सुदामा प्रसाद वर्मा की दूकान पर हथियारों से लैस तीन अपराधियो ने धावा बोलते हुए दूकान में रखे सोने के आभूषण लूट लिए और आराम से फरार हो गये।सुदामा प्रसाद वर्मा की दूकान उनके घर पर ही है।लूट के समय दूकान पर उनका सबसे छोटा लड़का गोलू बैठा हुआ था जिसे बन्दुक से कवर कर अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया।लुटे गये जेवरातो की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी जा रही है।फिलवक्त,पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
Comments are closed.