Abhi Bharat

सीवान में नहीं थम रहा शराब का कारोबार, मैरवा और सिसवन से भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब बरामद

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पुलिस और मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की तमाम सख्ती के बावजूद शराब का कारोबार धडल्ले से किया जा रहा है. शनिवार को जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब को बरामद किया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीवान एसपी सौरव कुमार शाह को गुप्त सुचना मिली थी कि यूपी से गुठनी के रास्ते जिले में शराब की खेप को लाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गुठनी और मैरवा थाना क्षेत्रो में पुलिस ने विशेष चेकिंग करनी शुरू की. जिसके परिणाम स्वरुप मैरवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गाँव के समीप शराब से भरी एक मारुती अल्टो कार मिली. कार से कुल 302.400 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई.

वहीं दूसरी ओर, सिसवन पुलिस ने थाना क्षेत्र के कचनार गाँव स्थित नहर के किनारे से भारी मात्रा में देशी शारब की खेप को बरामद किया. यूपी निर्मित करीब एक हजार लीटर देसी शराब को बोरियों में भर कर नदी के किनारे रखा गया था. सिसवन पुलिस ने शराब को जब्त करने के साथ ही समीप के मकान मालिक गुवा यादव सहित भागर गाँव के बृज कुमार यादव और सिसवन पश्चिम टोला निवासी शिवनाथ बीन व मंटू बीन को बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत आरोपी बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी है.

You might also like

Comments are closed.