Abhi Bharat

सीवान : बहुप्रतीक्षित बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग का 16 जुलाई को होगा शिलान्यास

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के रामजानकी मंदिर परिसर में सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा और बड़हरिया मंडल भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम की अध्यक्षता में बहुप्रतीक्षित बड़हरिया-जामो मुख्यमार्ग के प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 16 जुलाई के शिलान्यास की तैयारी को लेकर एक बैठक की गई.

बैठक में 16 जुलाई को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बड़हरिया जामो मुख्यमार्ग के निर्माण कार्य के शिलान्यास को लेकर चर्चा की गई, जो सड़क की लंबे समय से बड़हरिया जामो मुख्यमार्ग की दयनीय स्थिति थी. जिसके निर्माण कार्य की मांग बड़हरिया की जनता ने सांसद कविता सिंह से सड़क निर्माण कार्य की मांग की. जिसकी मांग को लेकर सांसद कविता सिंह ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृति की गई. जिसका शिलान्यास 16 जुलाई को शाम तीन बजे सांसद कविता सिंह, जदयू नेता अजय सिंह के द्वारा किया जाएगा. बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को बड़हरिया के इस पुनीत कार्य कर लिए धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम के तहत राजकिशोर साह के मार्केट में सांसद कविता सिंह का सभा का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम के बेहतर तैयारी की चर्चा की गई. जिस कार्यक्रम के तहत अलग अलग जिम्मेवारी बांटी गई.

बैठक में भाजपा नेता एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गिरी, सांसद प्रतिनिधि अनुरंजन मिश्रा, संयोजक मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह अधिवक्ता, मंडल उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सोनी, राजकिशोर साह, बड़हरिया मंडल महामंत्री राजेश गिरी, आईटी सेल अध्यक्ष अक्षय सिंह, गुड्डू सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अशोक चौहान किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पटेल, अशोक शर्मा, राजकिशोर सिंह परशुराम पांडेय, गोलू पांडेय, सहित अन्य कर्यकर्ता मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.