Abhi Bharat

सीवान के लकड़ीनवीगंज में प्रसव के दौरान महिला की मौत पर हंगामा,लोगों ने डॉक्टर-ड्रेसर को पीटा

शशिभूषण सिंह

सीवान के लकड़ी नवीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रसव के दौरान के एक महिला की मौत हो जाने को लेकर लोगों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित लोगों ने इलाज में कोताही का आरोप लगते हुए पीएचसी में द्युति पर तैनात चिकित्सक और ड्रेसर की जमकर धुनाई कर दी.वहीं पीएचसी में तोड़फोड़ करने के साथ सड़क पर आगजनी भी की.फिलवक्त कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच भीड़ के उपद्रव पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुयी है.

बताया जाता है कि नवीगंज ओपी के लकड़ी नाविगंज पीएचसी में गुरूवार की रात पड़ौली गाँव निवासी राम दयाल साह की गर्भवती पत्नी सुभान्ति देवी (30) को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया. शुक्रवार की सुबह पञ्च बजे के करीब सुभान्ति देवी ने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को जन्म देने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद उसके परिजन आक्रोशित हो गये और और चिकित्सक पर इलाज में कोताही का आरोप लगाते हुए वहां हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दिया. इतना ही नही लोगों ने पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ अरुण कुमार अविनाश और ड्रेसर ओमप्रकाश मिश्रा की जमकर पिटायी कर डाली. वहीं लोगो ने पीएचसी के बाहर एक निजी दवा दुकान में भी तोड़फोड़ करते हुए दुकान की गुमटी को उलट डाला.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नवीगंज ओपी थानाध्यक्ष रविन्द्र पाल और भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ साथ बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा मौके पर पहुँच लोगों को समझाने का प्रयास किये लेकिन लोग डीएम और एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस ने किसी तरह लोगों की पिटाई से घायल डॉक्टर और ड्रेसर को लोगो के चंगुल से छुड़ाकर सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा. उधर, घटना के बाद से पीएचसी में तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मी जान बचाने की नियत से पीएचसी छोड़ फरार हो चुके हैं. फिलवक्त, आक्रोशित लोगों ने पीएचसी के सामने सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया है.

वहीं घटना के विरोध में सीवान जिले के सभी चिकत्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने जिले भर के सभी पीएचसी व अस्पतालों में ओपीडी सेवा के बंद करने का ऐलान कर कार्य का बहिष्कार कर दिया है.

You might also like

Comments are closed.