कौशल युवा केंद्र में अर्जुन फाउंडेशन बना अग्रणी, अल्पसंख्यक प्रशिक्षु फरज़ाना ख़ातून के प्रशिक्षण के बाद अपने संस्थान में दी नौकरी
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के चाड़ी बाजार स्थित अर्जुन फाउंडेशन कुशल युवा केंद्र न सिर्फ युवाओं को रोजगारोन्नमुख प्रशिक्षण दे रहा है बल्कि अपने संतान में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार भी मुहैया करा रहा है. इस कड़ी में अर्जुन फाउंडेशन ने अपने यहाँ प्रशिक्षण के लिए आई एक अल्पसंख्यक छात्रा को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने हीं केंद्र में नौकरी पर रख लिया है. अर्जुन फाउंडेशन के इस कदम से कुशल युवा केंद्र के प्रति अन्य बेरोजगार युवाओं का ध्यान आकृष्ट हो रहा है.
गौरतलब है कि बिहार सरकार के द्वारा युवाओं को कुशल बनाने एवं रोगजार उपलब्ध कराने के उदेश्य से कौशल विकास मिशन के तहत 15 दिसम्बर को सीवान जिले में कुल 4 कुशल यूवा केंद का उद्घाटन हुआ था. जिसमे प्रथम स्थान अर्जुन फाउंडेशन का रहा. 16 बच्चो के बैच में अर्जुन फाउंडेशन में कुल 14 बच्चे पास किये जिसमे दो बच्चे डुमरी निवासी फरजाना खातून को अर्जुन फाउंडेशन और रवि कुमार को तरवारा स्थित कुशल यूवा केंद्र में ही नौकरी मिल गई. अब, ये दोनों छात्र अपना नौकरी सही समय से कर रहे हैं.
अर्जुन फाउंडेशन में 15 दिसम्बर से कुशल यूवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं उपविकाश आयुक्त द्वारा सम्मानित होने के बाद फरजाना काफी खुश दिखी. एक भाई और चार बहनों में दूसरी बहन फरजाना खातून का कहना है कि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की एक अच्छी सोच का ही नतीजा है कि आज मुझे नौकरी मिली. पहले मै कंप्यूटर के बारे में कुछ नहीं जानती थी लेकिन, आज कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अर्जुन फाउंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मुझे नौकरी मिली है. मै काफी खुश हूँ. सभी समुदाय के महिलाओं के साथ साथ खास कर मुस्लिम महिलाओं-बहनों से मै कहना चाहूंगी कि अब समय बदल गया है. अब,सभी को कंप्यूटर शिक्षा की जरुरत है. सभी पढाई करे और समाज में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करे.
Comments are closed.