Abhi Bharat

हत्या के मामले में सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह फरार, पुलिस ने चिपकाया कुर्की-जब्ती का इश्तेहार

सीवान में दो वर्ष पूर्व हुए हत्या के एक मामले में फरार चल रहे सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष और को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह के घर पुलिस ने गुरूवार को कुर्की-जब्ती का इश्तेहार चस्पा कर दिया. मनोज सिंह की फरारी के कारण पुलिस ने कोर्ट में कुर्की-जब्ती के लिए प्रेयर किया था जिसके बाद बुधवार को कोर्ट ने कुर्की-जब्ती करने के लिए इश्तेहार चस्पा किये जाने का आदेश पुलिस को दिया.

बताते चले कि सीवान जिले के पचरुखी के खाद व्यवसायी हरिशंकर सिंह की दो वर्ष पूर्व 15 नवम्बर को अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी. जिसमे दस दिनों बाद पुलिस ने जामो थाना क्षेत्र स्थित एक चवँर से हरिशंकर सिंह की टुकड़ी-टुकड़ी कर दफनाई गई लाश बरामद की थी. मामले में पुलिस ने हरिशंकर सिंह के चचेरे भाई पप्पू सिंह को मुख्य अभियुक्त मानते हुए गिरफ्तार किया था. लेकिन पप्पू सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयांन में मनोज सिंह पर हरिशंकर सिंह की हत्या किये जाने की साजिश रचने की बात कही थी. वहीं हरिशंकर सिंह की विधवा ज्योति सिंह ने भी कोर्ट में अपने पति की हत्या में मनोज सिंह का हाथ होने की बात कही. जिसके बाद पुलिस ने मनोज सिंह को अप्राथमिकीय अभियुक्त बनाते हुए वारंट जारी करने का कोर्ट से प्रार्थना की थी. जिसपर कोर्ट ने पिछले गुरूवार 08 जून को ही वारंट जारी कर दिया था. लेकिन, अपने रसूख और ऊँची पहुँच के कारण मनोज सिंह पुलिस के हाथ नहीं आ सके. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन दिया जिसपर सुनवाई कर कोर्ट ने बुद्धवार की शाम कुर्की-जब्ती के इश्तेहार का आदेश निर्गत कर दिया. गुरूवार को नगर थाना पुलिस ने मनोज सिंह के डीएवी कॉलेज के पीछे स्थित घर पर जाकर इश्तेहार चस्पा कर दिया. 48 घंटे के अंदर मनोज सिंह के हाजिर नहीं होने पर पुलिस उनके घर को कुर्क कर लेगी.

उधर, न्यायालीय सूत्रों के अनुसार, मनोज सिंह की तरफ से बीते शनिवार को ही जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की जा चुकी है जिसमे कोर्ट ने केस डायरी की मांग की है.

 

You might also like

Comments are closed.