सीवान में 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण, अपहर्त्ताओं ने की 30 लाख रूपये फिरौती की मांग
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को एक 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया. वहीं अपहरणकर्त्ताओं ने बच्चे के परिजनों को फोन कर 30 लाख रूपये की मांग की है. घटना नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार बैलहट्टा की है. फिलवक्त मामले में पुलिस छान बीन में जुटी हुए है.
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार सीतराम नगर बैलहट्टा निवासी राज कुमार प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ़ विष्णु राज कुमार गुरूवार की सुबह अपने घर से शहर के श्रद्धानंद बाजार स्थित अपने पिता की दूकान पर जाने के लिए निकला था. लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचा. राहुल की मां रक्षा बंधन में अपने मायके गयी हुयी थी. राहुल सुबह में अपनी चाची से दूकान पर जाने की बात कहकर निकला था. उसके बाद उसकी चाची ने उसे नाश्ता करने के लिए अपने जेठ की दूकान पर फोन किया तो पता चला की राहुल दूकान आया ही नहीं. जिसके बाद घरवाले सकते में पड़ गये और नगर थाना पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सुचना देते हुए उसकी तलाश में खोजबीन कर रहे थे. इसीबीच अपहरणकर्त्ताओं ने उसके पिता के मोबाइल पर फोन कर उसके अपहरण किये जाने की बात बताते हुए 30 लाख रूपये फिरौती की मांग की.
घटना के बाद से पूरा परिवार सकते में है. वहीं मामले की जानकारी होने के बाद सीवान एसपी सौरव कुमार शाह ने पुलिस की एक टीम गठित कर बच्चे और अपहरणकर्त्ताओं की तलाश में लगा दिया है. अपहृत राहुल शहर के डॉन बोस्को स्कुल के पांचवी कक्षा का छात्र है.
Comments are closed.