सीवान में फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपहर्त्ताओं ने पांच वर्षीय बच्चे की काटी गर्दन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में पांच रोज पहले धनौती ओपी थाना के पिठौरी गाँव से अपहृत पांच वर्षीय बच्चे को पुलिस ने रविवार को खून से लथपथ उसके गाँव के ही एक मकान से बरामद कर लिया. मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं बच्चे की हालत को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सको ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि धनौती ओपी थाना क्षेत्र के पिठौरी गाँव निवासी मो क्यामुद्दीन का पांच वर्षीय पोता पिछले मंगलवार को घर से स्कुल के लिए निकला था. लेकिन वह न तो स्कुल पहुंचा और ना वापस घर. जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि मंगलवार की ही शाम अपहर्त्ताओं ने फोन कर उसके अपहरण किये जाने की बात कहते हुए चार लाख रुपये बतौर फिरौती की मांग की गयी थी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिकायत धनौती ओपी पुलिस से की. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एसपी सौरव कुमार शह के निर्देश पर पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गयी. रविवार को पुलिस ने बच्चे को गाँव के ही एक मकान से बरामद कर लिया. लेकिन बच्चे की हालत काफी नाजुक थी. अपहरणकर्त्ताओं ने फिरौती की रकम नहीं दिए जाने और मामले में पुलिस को खबर किये जाने से नाराज होकर बच्चे के साथ बहुत बुरा सलूक किया और उसकी गर्दन को धारदार हथियार से रेत कर काट उसे मरणासन्न अवस्था में कमरे में छोड़ फरार हो गये. हालाकि पुलिस ने तहकीकात करते हुए गाँव के ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
फिलवक्त, बच्चे को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. धनौती ओपी थानाध्यक्ष मो फेराज अहमद ने बताया कि अपहरणकर्त्ताओं के फोन नम्बर को ट्रेस कर बच्चे को बरामद किया गया. पुलिस जल्द ही अपहर्त्ताओं को भी गिरफ्तार कर लेगी.
Comments are closed.