सीवान रेलवे जंक्शन से मो० इंतखाब आलम लापता, जीआरपी ने मामला दर्ज करने से किया इनकार, तलाश में परिजन दर-दर भटकने को मजबूर
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान रेलवे जंक्शन से एक छ: वर्षीय बच्चे के लापता हो जाने का मामला सामने आया है. बच्चे की गुमशुदगी के बाद से उसके माता-पिता उसकी तलाश में दर-दर भटक रहे हैं वहीं मामले में लिखित शिकायत दिए जाने के बाद भी सीवान जीआरपी हाथ पर हाथ धरे बैठी है और ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार कर रही है.
बताया जाता है कि मधुबनी निवासी हामिदा खातून और मो अकरम पिछले 14 जून की रात ट्रेन से गुजर रहे थे. उनके साथ में उनका छ: वर्षिय बेटा मो० इंतखाब आलम भी था. सीवान जंक्शन पर ट्रेन के रूकने पर सभी पानी पीने प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर उतरे जहाँ पानी पीने के बाद हामिदा खातून बाथरूम गयी. इंतखाब के पिता उसे प्लेटफोर्म पर वहीं रहने को कह वे हामिदा को बाथरूम ले गयें. वहीं जब वे लोग लौट कर आये तो इंतखाब वहां नहीं था. जिसके बाद से दोनों दंपत्ति अपने बेटे इंतखाब आलम की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं लेकिन कहीं से भी मासूम इंतखाब का कुछ पता नहीं चल सका है.
लापता इंतखाब के माता-पिता ने सीवान जीआरपी थाना में जाकर अपने बेटे की गुमशुदगी की बाबत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन भी दिया है. लेकिन, इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर सीवान जीआरपी थाना प्रभारी शशि कपुर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रहे हैं. जीआरपी थाना प्रभारी शशि कपुर की माने तो इंतखाब के माता-पिता भिखमंगे हैं जो ट्रेनों में घूम-घूम कर भिक्षा मांगने का काम करते हैं. उनके पास अपनी यात्रा से सम्बंधित किसी प्रकार के रेल टिकट नहीं था, लिहाजा वे प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकते और ना ही उनके खोये बेटे की तलाश में अनुसन्धान करेगें.
Comments are closed.