सीवान में पत्रकार के साथ डॉक्टर-इन्सपेक्टर की गुंडागर्दी ने पकड़ा तूल, एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस और चिकित्सकों के खिलाफ जेपी चौक पर दिया महाधरना
सीवान सदर अस्पताल में समाचार संकलन के लिए गये दैनिक जागरण अख़बार के एक पत्रकार के साथ सदर अस्पताल के डॉक्टर का दुर्व्यवहार और नगर थाना पुलिस द्वारा पिटाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर घंटो हाजत में बंद किये जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. अपनी बिरादरी के साथ हुए घटित इस घटना से सीवान जिले के सभी पत्रकार एकजुट हो गये हैं. घटना के आरोपी चिकित्सक डॉ नेसार अहमद और नगर थाना इन्सपेक्टर सुबोध कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जिले भर के पत्रकारो ने जेपी चौक पर महाधरना दिया.
करीब पांच घंटे तक चले इस महाधरना प्रदर्शन में पत्रकारों ने एक-एक कर अपनी बाते रखी. वहीं प्रेस क्लब सीवान के महासचिव अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि जब तक दोषी डॉक्टर की गिरफ्तारी और नगर थाना इन्सपेक्टर का निलंबन नहीं होगा तब तक पत्रकारों का आन्दोलन जारी रहेगा. पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी राज कुमार के पास जाकर अपनी मांगो का एक ज्ञापन भी दिया. गौरतलब है कि पत्रकार के साथ हुए इस घटना के बाद से सीवान में पत्रकारों ने सामूहिक रूप से अस्पताल और पुलिस की खबरों का 10 दिन के बहिष्कार का ऐलान भी किया है. वहीं सभी पत्रकारों ने खुद को पुलिस मीडिया के व्हाट्सएप्प ग्रुप से खुद को हटा लिया.
पत्रकारों के इस महाधरना में प्रेस क्लब के महासचिव अरविन्द कुमार पाण्डेय, अध्यक्ष कैलाश प्रसाद कश्यप, उपाध्यक्ष प्रमोद रंजन, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिश पुरुषार्थी, अरविन्द पाठक, मणिकांत पाण्डेय, राजेश पटेल, नविन सिंह परमार, अभय सिंह तक्षक, आकाश कुमार, निरंजन कुमार, जितेन्द्र उपाध्याय, मिथिलेश सिंह, अमरनाथ शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह, कीर्ति पाण्डेय, अखिलेश सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह, मनीष कुमार, आलोक कुमार, विवेक कुमार सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सचिन पर्वत, अभिनव पटेल, आबिद राज, जयनाथ सिंह, अशोक कुमार, आशुतोष कुमार अभय, नजरे आलम, आशीष कुमार, सचिन कुमार, विजय राज, मिंटू कुमार, अमीत कुमार मोनू, सुरेन्द्र कुमार, एसरार अहमद राजा, नेयाज अहमद, अरसद बरकादी, आनन्द किशोर मिश्र, ललन सिंह नीलमणि, नीलमणि पाण्डेय, निशिकांत पाण्डेय, धर्मेन्द्र उपाध्याय, अरुण कुमार, रवि प्रकाश, प्रियांशु कुमार, राजन कुमार, झुन्नू जायसवाल, मो राज, अनुराग मृदुल, दिलशाद हुसैन प्यारे बाबु, कन्हैया प्रसाद, आशुतोष श्रीवास्तव, डीजे राणा, दीपक कुमार, राकेश कुमार, जगरनाथ कुमार, तरुण कुमार, मो फहीम अख्तर, अबुस सलाम सिवानी, शंकर प्रसाद ठाकुर, शिवेश्वर महादेव भारती, गोपी नाथ सोनी, अतुल कुमार श्रीवास्तव, राहुल राय, दीपक कुमार पाण्डेय, फिरोज हैदर, रौनक खान, मो फरजान, परवीन राणा, संतोष कुमार सिंह, रिजवान अहमद, शशिभूषण उपाध्याय, दिवाकर नाथ तिवारी, कृष्ण मोहन शर्मा, सतीश तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, सरफराज आलम, खुर्शिद अहमद, राजेश कुमार राजू, अशोक कुमार पाण्डेय, ब्रजेश कुमार दुबे, कृष्ण कुमार सिंह, सेराजुल हक़, अरुण कुमर मिश्र, सुजीत कुमार भारती, नितेश कृष्णा, प्रसन्न कुमार, भाष्कर कुमार, परवेज अख्तर, ब्रजेश कुमार, ज्योति कुमार सिंह, सरवर जमाल, कृष्ण बल्लभ, प्रमोद रंजन गिरी, परमानन्द पाण्डेय, आफताब अली, मो मेराज अहमद सहित सैकड़ो की तादाद में पत्रकारों ने हिस्सा लिया.
Comments are closed.