सीवान : पत्रकार को लगा मातृ शोक, सांत्वना देने पहुंचे जिले भर के पत्रकार
सीवान के वरीय पत्रकार और दैनिक अखबार हिंदुस्तान के जिला संवाददाता अनीश पुरुषार्थी की मां शारदा देवी का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वे 70 वर्ष की थी.
बताया जाता है कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी आशा शुक्ल की धर्मपत्नी शारदा देवी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी और पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थी. शनिवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले जाने के लिए एंबुलेंस बुला रहे थे कि इसी दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. श्रीमती शारदा देवी के निधन से सीवान जिले के पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके शुक्ल टोली हनुमान मंदिर के सामने स्थित आवास पर पत्रकारों व लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शहर के रेनुआ घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मौके पर अरविंद कुमार पांडेय, कैलाश कश्यप, अरविंद कुमार पाठक, अभिषेक श्रीवास्तव, मृत्युंजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह, आकाश कुमार श्रीवास्तव, निरंजन कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक उपाध्याय, चंदन कुमार बंटी, सचिन कुमार, इमरोज अहमद, आशीष कुमार, गोबिन्द बासु, जगरनाथ कुमार, नजरे आलम व रवि गुप्ता आदि पत्रकार मौजूद रहें. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.