Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के विजयीपुर गाँव निवासी कृष्ण कुमार सिंह की खोज के अनुसार, भगवान गौतम बुद्ध के जीरादेई से जुड़े होने के बारे में किये गये दावों ने अब रंग लाना शुरू कर दिया है. पेशे से शिक्षक और एक सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में प्रसिद्ध कृष्ण कुमार सिंह के लगातार प्रयास के बाद आखिरकार भारत सरकार ने उनकी बातो पर ध्यान दे ही दिया.रविवार को केंद्र सरकार के अधीन पुरातत्व विभाग की टीम जीरादेई पहुंची और फिर जीरादेई प्रखंण्ड क्षेत्र के तितिरा टोले बंगरा गांव में स्थित बौद्ध स्तूप की खुदाई के काम को आरम्भ किया.
Read Also :
पुरातत्व विभाग पटना अंचल के सहायक पुरातत्वविद शंकर शर्मा के नेतृत्व में खुदाई का कामशुरू हो गया है. सर्वप्रथम शंकर शर्मा ने धरती माता की पूजा अर्चना की उसके बाद कुदाल से खुदाई का शुभारंभ कराया.
खुदाई कराने में स्थानीय जनप्रतिनिधियो के साथ साथ ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनता की अहम भूमिका रही. पुरे क्षेत्र में खुदाई को लेकर काफी उत्सुकुता बनी हुई है. काफी संख्या में लोग देंखने आये थे. मौके पर प्रखंण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा नेता विनोद तिवारी, समाजसेवी दयाशंकर चौबे, संजय सिंह, आशुतोष कुमार यादव, अरुण कुमार पप्पू, बालेश्वर प्रसाद, माधव शर्मा, जयप्रकाश श्रीवास्तव, वृजविहारी दुबे, अशोक सिंह व पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह ने भी कुदाल चला कर खुदाई कार्यक्रम में भाग लिया.
You might also like
Comments are closed.