Abhi Bharat

सीवान में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जदयू नेताओं ने किया भिक्षाटन

कुमार विपेंद्र

सीवान जिला जदयू जलश्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरूवार को गोरयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के बसंतपुर बाजार में बाढ़ पीड़ितों के सहयोग हेतु भिक्षाटन किया गया. इस क्रम में जदयू नेताओं ने बाजार के समस्त वासियों से गुजारिश किया बाढ़ की विभीषिका झेल रहे पीड़ितों के सहयोग हेतु आगे आएं और यथा शक्ति मदद करें.

भिक्षाटन में हजारों रुपये एकत्रित किये गए. जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ जदयू नेता निकेशचन्द्र  तिवारी, बैद्यनाथ महतो और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समाजिक लोग उपस्थित थे. वहीं हसनपुरा प्रखंड के मन्द्रपाली पंचायत के मुखिया अनिल राम उर्फ़ सोहन मुखिया के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन किया. हसनपुरा बाजार में भिक्षाटन करते हुए जदयू नेताओं ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं. दूसरों का पीड़ा हरण करना ही पुण्य है. अतः बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ये वक्त मदद करने का है. यहां भिक्षाटन में करीब 17 हजार रूपये मिले. मौके पर जदयू किसान नेता हामिद खान, जदयू युवा उपाध्यक्ष मुन्ना महतो, हसनपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ साह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

उधर, बुधवार के दिन में नगर के दुकानदारो के बीच जदयू के बैनर तले बाढ पिडितों के लिए चंदा व सामग्री मांगी गयी. पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुरली पटेल ने बताया कि राज्य में आई बाढ की तबाही से पिडित लोगों के लिए पार्टी सदस्य जन सहयोग से सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं. सभी लोग अपनी श्रद्धानुसार यथासंभव सहयोग कर रहे हैं. सभी एकत्रित सामग्री पार्टी के तरफ से गोपालगंज के बाढ पिडितों में बटेगी. इसमे जिला महासचिव सह मैरवा प्रभारी बैरिस्टर यादव, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष कमल जीवी प्रकोष्ठ मनोरंजन श्रीवास्तव, घोषाल राम, उमेश सिंह, फरीद खान, लल्लन प्रसाद, सहित अन्य सदस्य प्रमुखता से उपस्थित रहे.

You might also like

Comments are closed.