जदयू नेता मंसूर आलम ने सीवान में महावीरी मेला और बकरीद के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जताया हर्ष
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में जदयू नेता और सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने जिले में महावीरी मेला और बकरीद का पर्व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है.
रविवार को सीवान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंसूर आलम ने जिले में महावीरी मेला और ईद उल जोहा बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया. मंसूर आलम ने कहा कि सीवान की जनता आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक एकता के साथ पर्व मनाती है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग भी अपेक्षित होता है और इस बार भी दोनों पर्व पुरे सौहाद्र और उल्लासपूर्वक जिले में सम्पादित हुआ इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस भी प्रसंसनीय हैं.
इस मौके पर मंसूर आलम के साथ पूर्व जिला पार्षद लाल बाबु प्रसाद, पूर्व मुखिया सोना खान, मुबारक अंसारी आदि लोग मौजूद रहें. इस सबो ने भी जिले में महावीरी मेला और बकरीद का पर्व शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न होने के लिए पुरे सीवान जिले की जनता का धन्यवाद प्रकट किया और लोगो से आगे भी इसी तरह साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व, त्यौहार मनाने की अपील की. गौरतलब है कि कुछ ही दिन बाद जिले में दशहरा का पर्व आने वाला है.
Comments are closed.