सीवान : जदयू नेता मंसूर आलम ने FCI और CWC गोदाम के प्रांगण में किया वृक्षा-रोपण

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में रविवार को जदयू नेता व ख्वाजा एग्रो लिमिटेड के मालिक मंसूर आलम के नेतृत्व में अक्षय नवमी का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मोहिद्दीनपुर स्थित एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के गोदाम पर वृक्षारोपण किया गया.
मंसूर आलम ने कहा कि कोई भी पर्व या त्योहार हो. चाहे वह हिन्दुओं का हो या मुसलमान भाईयों का. वे सभी पर्व हर्सोल्लास के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं और अक्षय नवमी के दिन आंवला के पेड़ की पूजा की जाती है. लिहाजा उन्होंने अपनी बगिया में आज के दिन पेड़ लगाने के निश्चय किया.
मौके पर शहर के जाने माने अधिवक्ता मनान अहमद, अधिवक्ता मुस्ताक अहमद, इरशाद अली खान, जदयू के जिला महासचिव लाल बाबु प्रसाद, सोना खान, औरंगजेब आलम, रिजवान अहमद, इन्द्रासन चौधरी, दीपक चौधरी, सूरज प्रसाद, अली इमाम, इमरान खान, हरिकेश यादव, अशोक गुप्ता व मोबारक अंसारी समेत एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहें.
Comments are closed.