सीवान में जदयू के शिष्टमंडल ने पूजा पंडालों व मजारों पर घूम अमन शांति की मांगी मन्नतें
अभिषेक श्रीवास्तव
Read Also :
सीवान में दुर्गा पूजा की धूम मची हुयी है. शहर के हर चौक चौराहे पर माँ दुर्गा के पूजा पंडाल बनाये गये हैं. वहीं मुहर्रम के पर्व की भी जोर शोर से तैयारी चल रही है. दुर्गा पूजा और मुहर्रम के एक साथ पड़ने को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जहाँ जिला प्रशासन द्वारा शहर भर में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं सत्तारूढ़ दल जदयू भी विधि व्यवस्था के प्रति काफी सजग नजर आ रहा है. शुक्रवार को जिला जदयू के एक शिष्ट मंडल ने शहर भर में घूम घूम कर पूजा पंडालो और विधि व्यवस्था की स्थितियों का जायजा लिया.
सीवान जदयू का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष इन्द्र देव सिंह पटेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न पूजा स्थलों-पंडालों और नई किला स्थित मजार पर जा दर्शन किया. वहीं शिष्ट मंडल ने जिला वासियों के सुख समृद्धि व आपसी भाईचारे को बनाये रखने की मन्नतें माँगी. साथ ही इस परिभ्रमण के दौरान दोनों समुदायों के लोगों से समाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील भी की.
शिष्टमंडल में जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, महाराजगंज विधायक हेम नारायण साह, जिप अध्यक्षा संगीता यादव, प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष मूर्तूजा अली कैसर, सीवान क्षेत्र के पार्टी से प्रत्याशी रहे बबलू चौहान, पूर्व प्रदेश महासचिव अशरफ अंसारी, राज्य परिषद सदस्य शम्भु प्रसाद, जिला महासचिव लाल बाबू प्रसाद, उपाध्यक्ष संजीव सिंह, पार्टी नेता व पूर्व मुखिया जयनाथ ठाकुर, विजय प्रसाद वर्मा, दिलीप गुप्ता, राजेश यादव व सुनील पटेल सहित कई लोग शामिल थे.
Comments are closed.