Abhi Bharat

सीवान : जाप के सामूहिक मिलन समारोह में पत्रकार अनुराग सहित दर्जनों लोग हुए पार्टी में शामिल

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में गुरूवार को जन अधिकार पार्टी (लो0) के सामूहिक मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता जाप जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव व संचालन संजय रानीपुरी ने की. वहीं कार्यक्रम में जाप प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्वमंत्री अखलाख अहमद ने बतौर मुख्य अतिथि व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पशुपति सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत किया.

इस अवसर पर जिले के दर्जनों युवाओं ने पार्टी में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की. जिनमे शहर के चर्चित युवा पत्रकार अनुराग नाथ त्रिपाठी सहित आलोक द्विवेदी, सुधीर कुमार सिंह, विकास कुमार, गुलफाम अहमद सिद्दीकी, सुनील निषाद, नागेश्वर बाबा, जावेद अली, उपेन्द्र सहनी, उपेन्द्र गिरी, अभिषेक रंजन, रौशन पाण्डेय, रंजीत कुमार, उपेंद्र प्रसाद साहनी, लोजपा नेता डॉ अंबिका लाल, नागेंद्र तिवारी, सोनू कुमार व प्रेमचंद्र प्रमुख रूप से रहें. इनके अलावें युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष चक्रमणि हिमांशुने भी जाप की सदस्यता ग्रहण की.

पार्टी में शामिल हुए इन युवाओं व विभिन्न दलों के नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक स्थिति है उसमे युवाओं की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हो गई है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहने से बिहार का भला नहीं होने वाला है. वहीं राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राघवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले दिनों बिहार में आई भयानक बाढ़ में जन अधिकार पार्टी अपने नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में जिस तरह बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत अभियान चलाया उसकी मिसाल रही है. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति सिंह ने सभी नए साथियों को आह्वान किया कि जन अधिकार पार्टी समाज परिवर्तन की जो लड़ाई लड़ रही है उस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मौका परस्त दलों के नेताओं को सबक सिखाने का काम करें. राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने पार्टी के लोगों को आह्वान किया कि सीवान जिले मैं जन अधिकार पार्टी के जिला स्तर से लेकर पंचायत आजतक पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने में सभी साथियों की भूमिका अहम है. सभी साथी समाज के साथ पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें. वहीं प्रदेश प्रधान महासचिव राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अब एकमात्र विकल्प जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव है जिनके तरफ बिहार की जनता उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है. आम जन की आवाज बन चुके पप्पू यादव के विचारों को संगठन में मजबूती बनाने का काम करें.

You might also like

Comments are closed.