Abhi Bharat

सीवान के जामो में सड़क पर लगे जल-जमाव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उदासीनता से सड़के नारकीय कुंड में तब्दील

मनीष कुमार
सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड स्थित जामो बाजार में शनिवार को लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. लोग सड़क पर लगे जल जमाव से नाराज थे. लोगों का आरोप था कि पिछले छ: माह से जामो बाजार की मुख्य सड़क पर नाले का पानी बह रहा है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है लेकिन मुखिया से लेकर बीडीओ और सीओ तक शिकायत करने के बाद भी इसका कोई निदान नहीं निकला.
बताते चले कि यह हाल केवल जामो बाजार की सड़क का नहीं है बल्कि जामो पंचायत की अधिकांश मुख्य व गली की सड़को की यही हालत है. जामो पंचायत की सभी सड़के पूरी तरह नरक में तब्दील हो चुकी हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता और बेख्याली के कारण पंचायत की सभी सड़के हल्की बारिश से ही नरक में तब्दील हो जाती है. पंचायत के सभी नाले व नालियाँ कचड़े से भरी हुयी हैं जिस कारण नाली-नाले की पानी का हमेशा सड़क पर जमाव लगा रहता है. जिससे हमेशा गंदगी का अम्बार लगा रहता है. नाले की पानी निकासी नहीं होने से हल्की बारिश में ही सड़को पर पानी लग जाता है.
बाजार की मुख्य सड़क, मांझी-बरौली पथ के स्टेट बैंक के सामने हल्की बारिश के बाद हफ्ते भर पानी लगा रहता है जिससे आम नागरिको व वाहन चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी तरह बाजार के आसपास की गली की सड़के नाले के पानी की निकासी नही होने से सालो भर सड़क पर ही गिरता है. बरसात में तो बाजार की स्थिति और दयनीय हो जाती है. सभी सड़के कीचड़ में तब्दील हो जाती है. अस्पताल चौक के आसपास पूरी तरह कीचड़ लगा रहता है. जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है. स्थानिय व्यवसायी वर्ग के लोग आपस में मिल कर कभी-कभी नाले की सफाई करते है. यहाँ के लोगों में सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तरफ से मुलभुत सुविधा न मिलने से काफी क्षोभ और आक्रोश  व्याप्त है.
You might also like

Comments are closed.