सारण का गौरव माने जाने वाला जामो अस्पताल खंडहर में तब्दील, सरकार और प्रशासन बेपरवाह
सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड स्थित जामो बाजार का हॉस्पिटल आज अपनी दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है. आजादी के पहले लगभग डेढ़ सौ साल पुराना ये हॉस्पिटल बहुत सुविधायुक्त और सुसज्जित हॉस्पिटल था. पुराने लोगों की माने तो सन 1885 में इसका निर्माण हुआ था. उस समय यह हॉस्पिटल जिला नहीं बल्कि सारण प्रमंडल क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल हुआ करता था. जिसकी कभी सारण जिले का नंबर वन हॉस्पिटल में गिनती होती थी.
Comments are closed.