सीवान : बड़हरिया पुरानी बाजार के दोनों समुदाय के लोगों से मिले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, घटना की एसआईटी से की जांच की मांग
सीवान के बड़हरिया में गत 8 सितंबर के दिन महावीरी अखाड़े को लेकर पुरानी बाजार में दोनों समुदायों के बीच पत्थरबाजी और आगजनी की घटना के बाद दोनों समुदायों के बीच जारी तनाव को लेकर मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अपने काफिले के साथ पुरानी बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों की बातो को ध्यान पूर्वक सुना. दोनों समुदायों को सुनने के बाद दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आपसी मतभेदों को भूलकर भाईचारा कायम रखने के लिए बात कही.
वहीं पप्पू यादव ने घटना के कारणों को प्रशासन की विफलता करार दिया. उन्होंने कहा कि 2017 में भी यहां घटना हुई थी. जिसमें मैं आया था. उसके पहले भी घटना हुई थी. जब यहां हमेशा ऐसी घटना हो जाती है तो प्रशासन को इस जगह को अतिसंवेदनशील मानकर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करनी चाहिए थी, जो प्रशासन द्वारा नहीं की गई. सरकार बदल गई है लेकिन प्रशासन का तरीका नहीं बदला है. उन्होंने इस घटना की एसआईटी जांच की मांग की.
उन्होंने कहा कि किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच करा कर निर्दोष को मामले से मुक्त किया जाए और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए, चाहे निर्दोष किसी समुदाय के हो या दोषी. उन्होंने एक बड़ी बात यह भी कही कि पर्दे के पीछे जो व्यक्ति बड़हरिया की शांति भंग करना चाहता है, उसकी भी जांच कराई जाए. दोषी पाए जाने पर स्पीडी ट्रायल चला कर दोषी को सजा दिलाई जाए.
मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव सह सीवान- गोपालगंज के प्रभारी संजय रानीपूरी, जिला अध्यक्ष ध्रुव यादव, अल्पसंख्यक सेल के जिला अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, जिला उपाध्यक्ष विनोद सम्राट, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, छात्र नेता कुंदन कुमार, महिला सेल की जिला अध्यक्ष पूनम सिंह, गोपालगंज जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी समेत दोनों समुदायों के सैकड़ों लोग मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.