Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से इंटर के छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

सीवान के हसनपुरा प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से इंटर के छात्र की मौत हो गई. घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की है. जब पचरुखी थानाक्षेत्र के पड़ौली टोला निवासी ब्रजकिशोर सिंह का 16 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार सिंह अपने खेत मे धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था, तभी वह आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया.

बताया जाता है कि आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे पीएचसी पचरुखी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विपुल के आकाल मृत्यु से परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजनों के करुण रुन्दन से पूरा गांव मर्माहत है. अडोस-पड़ोस के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुट गये.

बता दें कि विपुल के पिता खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. विपुल दो भाई तथा दो बहनो में दूसरे नंबर पर था. स्थानीय मुखिया शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि विपुल मेधावी छात्र था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रभात कुमार द्वारा स्थानीय हल्का कर्मचारी तथा सीआई के साथ परिजनों से मिल ढांढस बंधाते हुये हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.