सीवान : जिले भर में चला सघन मास्क चेकिंग अभियान, बगैर मास्क वालों से कराई गई उठक-बैठक

सीवान में रविवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर एसडीएम रामबाबू बैठा के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई. जिसमें शहर के तीन जगहों पर मास्क चेकिंग किया गया और फाइन लगाया गया. वहीं बगैर मास्क पहने सड़क पर चलने वालों लोगों से कान पकड़ कर उठक-बैठक भी कराया गया, जबकि कई दुकानदारों के ऊपर भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने का मामला दर्ज किया गया.

इसको लेकर एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि आज मेगा ड्राइव चलाकर कोविड-19 के नियमों को पालन करने के लिए लोगों को बताया गया. साथ ही लोगों के ऊपर फाइन भी किया गया. आज के मेगा ड्राइव में अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन, बीडीओ ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व सभी प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को लगाया गया था.
बता दें कि मैरवा में पांच वाहनों को जप्त किया गया. आंदर में 3300 रुपए की वसूली की गई. पचरुखी में 1950, दरौली में 1750, सिसवन में 2600 व हुसैनगंज में 5400 रुपये की वसूली की गई. पूरे जिले में कुल 40100 की वसूली की गई. (निरंजन कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.